Navratri festival is a sign of good over evil and how Goddess Durga triumphed over the demon Mahishasur, to free the land of all evil. According to Hindu legends, the nine days are dedicated to Maa Durga’s ‘nine avatars’. The final day of the festival is called ‘Vijayadashami’ or ‘Dussehra’ when Maa Durga is said to leave Earth and return to heaven.Hence, here are some wishes, quotes and messages that you can share with your friends and family.
नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि के दिन घर-घर देवी दुर्गा विराजती हैं और पहले दिन कलश स्थापना और मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करती हैं। आप भी मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और अपने जीवन से कष्ट को हटाएं। इसके साथ ही इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने परिजनों, दोस्तों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजें। प्रस्तुत हैं नवरात्रि के शुभकामना संदेश जो आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं।
#Navratriwishes #Messages #Quotes